मतगणना से पहले ही ममता सरकार ने कोरोना के लेकर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार के ताजा आदेशों के मुताबिक पूरे पश्चिम बंगाल में आज ही से यानी 30 अप्रैल से ही सभी शॉपिंग कंप्लेक्स, मॉल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्टूरेंट्स, बार, स्पोर्ट्स कंप्लेक्स, जिम, स्पा और स्वीमिंग पुल बंद रहेंगे।सूबे केबाजार और हाट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3 बजे से पांच तक ही ही खुलेंगे। आपातकालीन व्यवस्था और सेवाएं चालू रहेंगी।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों में भीड़ एकत्रित नहीं हो। इन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। बाजार और हाट निर्धारित उपुयक्त समय पर ही खुलेंगे, लेकिन आपातकालीन सेवाएं मेडिकल दुकानें, मेडिकल उपकरण की दुकानें, किरान दुकानें खुली रहेंगी। दूसरी ओर चुनावी गतिविधियों चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार ही संचालित होंगे। जिसमें लोगों को एकत्रित होने पर और विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है।
इसे भी देखेंः हरियाणा के 9 जिलों में कोरोना की आफत
दूसरी ओर, कंफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रे़ड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पोद्दार और महासचिव राजेश भाटिया ने बड़ाबाजार इलाके में 2 मई तक कारोबारियों से दुकान बंद रखने की अपील की है। इस अपील के मद्देनजर बड़ाबाजार के कुछ इलाके में दुकानें दो बंद रहीं, लेकिन ज्यादातर दुकानें खुली रहीं।दूसरी ओर, शुक्रवार को दक्षिण दमदमनगर पालिका ने दमदम और लेकटाउन पुलिस स्टेशनों के साथ बैठक की। बैठक में दक्षिण दमदम क्षेत्र में कोरोना की बढ़ती घटनाओं के कारण नगरपालिका द्वारा यह पहल की गई है। नगरपालिकाके अधिकारियों ने शुक्रवार को नागरबाजार क्षेत्र और बाजार का दौरा किया।
आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी 24 परगना जिले कोरोना संक्रमण के मामले में कोलकाता से आगे निकल गया है। पिछले 24 घंटों में,उत्तर 24 परगना में 3912 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि कोलकाता में पीड़ितों की संख्या 3901 थी। राज्य में कुल 18,403 लोग संक्रमित हुए थे। कोरोना के कारण 69 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 23 कोलकाता के निवासी और 21 उत्तर 24 परगना के निवासी थे।