IPL 2021सीजन के 26वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34रन से हरा दिया। यह पंजाब की बेंगलुरु पर लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ PBKS पॉइंट टेबल में 5वें और RCB तीसरे स्थान पर है। पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने 25वीं फिफ्टी लगाई और 57बॉल पर 91रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, सीजन का पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बरार ने 25रन की नाबाद पारी खेलने के बाद 3बड़े विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को आउट कर मैच पलट दिया। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भी 2विकेट लिए।
बैंगलोर की ओर से कोहली के अलावा दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया। कोहली ने 34 रन की पारी खेली। कोहली को युवा स्पिनर हरप्रीत ने आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया। हरप्रीत ने ना सिर्फ कोहली को पवेलियन की राह दिखाई बल्कि मैकेस्वेल और एबी डिविलियर्स को आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। युवा स्पिनर ने कोहली और मैक्सवेल को लगातार 2 गेंद पर आउट कर आरसीबी की कमर तोड़ दी। एक समय में तीन दिग्गजों का लगातार आउट हो जाना आरसीबी के लिए महंगा साबित हुआ और आखिर में 20 ओवर में रन 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। आखिर में जेमिसन ने 16 रन और हर्षल ने 31 रन बनाकर आरसीबी के फैन्स को थोड़ा झूमने का जरूर मौका दिया।
इसके पहले बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए पंजाब की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 35गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं। आईपीएल में केएल राहुल का यह 25वां अर्धशतक है। वहीं, गेल के आउट होने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई है। निकोलस पूरन एक बार फिर असफल रहे हैं और इस सीजन में चौथी बार बिना रन बनाए पवेलिय लौटे हैं। बता दें कि पंजाब की ओर से राहुल और प्रभसिमरन सिंह ने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे।
क्रिस गेल 24बॉल पर 46रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेनियल सैम्स ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपनी पारी में 6चौके और 2छक्के लगाए। गेल ने राहुल के साथ 43बॉल पर 80रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद बैटिंग करने आए निकोलस पूरन सीजन में चौथी बार शून्य पर आउट हुए। उन्हें काइल जेमिसन ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया।