Hindi News

indianarrative

डरावनी स्थिति, 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मामले, 3523 मौतें

Corona Update

कोरोना वायरस तबाही का और कितना खतरनाक मंजर दिखाएगा, यह किसी को नहीं पता। भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जहां एक दिन में कोरोना के 4लाख से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 4,01993नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1करोड़ 87लाख से ज्यादा (1,87,62,976) हो गई है, वहीं इस अवधि में 3523मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार करते हुए 2,08,330हो गई है।

पिछले 24घंटे में 3521और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 828, दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, कर्नाटक में 217, छत्तीसगढ़ में 269, गुजरात में 173, राजस्थान में 155, झारखंड में 120, पंजाब में 113और तमिलनाडु में 113लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल  2,11,835लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 68,813, दिल्ली में 16,148, कर्नाटक में 15,523, तमिलनाडु में 14,046, उत्तर प्रदेश में 12,570, पश्चिम बंगाल में 11,344, पंजाब में 9022और छत्तीसगढ़ में 8581लोगों की मौत हुई है।

देश में संक्रमण के एक दिन में सामने आए नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं। इनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं।