Hindi News

indianarrative

ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर मर्डर का आरोप, पुलिस ने मारी पहलवान के घर रेड

Sushil kumar

2 बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर सुशील कुमार बुरे फंस गए हैं। सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस खोज रही है। दिल्ली पुलिस सुशील को दबोचने के लिए कई जगहों पर छापा मार रही है। दरअसल दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक 23साल के पहलवान की मौत हो गई है। घटना में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार का भी नाम सामने आ रहा है जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस की टीम ने उनके घर रेड मारी है।

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल DCP डॉक्टर गुरिकबाल सिंह सिंधु ने बताया कि, ” हम सुशील कुमार पर लगे आरोपों की तहकीकात कर रहे हैं। हमने अपनी एक टीम भी उनके घर भेजी थी पर वो वहां नहीं मिले।हमें उनकी तलाश है। हमने उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम बनाई है।” असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर शुरुआती छान बीन में जो निकलकर सामने आया है, उसके आधार पर यही लगता है कि सुशील (पहलवान) कुमार और उसके साथियों ने ही ये मर्डर किया है।FIR में ये भी बताया गया कि दो गुटों के बीच झड़प लगभग 4घंटे चली, जिसमें 2और लोग घायल भी हुए।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को बीते बुधवार दोपहर करीब 12बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर मिली थी। झगड़े में घायल होने वाले पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हालत बिगड़ते देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान सागर कुमार नाम से की है।

पुलिस ने बताया कि सागर को बहुत पीटा गया इस वजह से उसकी मौत हो गई। साथ ही उसके दो दोस्तों को भी स्टेडियम के बाहर पीटा गया। वहीं, अब पूरे मामले में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार की भूमिका की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि अभी इस पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।