Hindi News

indianarrative

Asaram Bapu: कोरोना पॉजिटिव आसाराम को AIIMS में किया जाएगा रेफर, गिरता जा रहा ऑक्सीजन लेवल

photo courtsey twitter

राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद रेप के आरोपी आसाराम बापू अस्पताल में भर्ती है। आसाराम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। आपको बता दें कि आसाराम कोरोना पॉजिटिव है। उसका इलाज जेल में ही चल रहा था, लेकिन ऑक्सिजन लेवल बहुत कम होने पर जेल प्रसाशन उसे जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। जहां वो आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में है।

बताया जा रहा है कि आसाराम की हालत में कोई सुधार नहीं है। डॉक्टर्स उसे एम्स जोधपुर भेजने की तैयारी कर रहे है। आपको बता दें कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में पिछले महीने एक दर्जन कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों को जेल की डिस्पेंसरी में ही आइसोलेट किया गया था। इसी बीच दूसरे कैदियों में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपको बता दें कि आसाराम की इससे पहले फरवरी में भी तबीयत बिगड़ी थी।

उस वक्त आसाराम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। गौरतलब है कि आसाराम बापू एक नाबालिग से रेप के आरोप में जोधपुर जेल में सजा काट रहा है। आसाराम ने 15 अगस्त 2013 को जोधपुर के पास मनई इलाके में एक नाबालिग लड़की से ब्लात्कार किया था। कोर्ट ने आसाराम बापू को आईपीसी की धारा 370(4) तस्करी, धारा 342, धारा 354ए, धारा 376 रेप, धारा 506 आपराधिक धमकी, धारा 120बी साजिश रचने और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट के तहत दोषी पाया माना था।