जहां देश में कोरोना महामरी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं अब तो 4 लाख से भी ज्यादा एक दिन में ममले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के पुराने शहर के चारमीनार इलाके में ईद की खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। ना ही सोशल डिस्टेंसिंग दिखी और ना ही कईयों के मुह पर मास्क।
ईद के त्योहार के लिए खरीददारी में लोग इतने मगन दिखे की किसी में कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं दिखा। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जहां कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है, तो वहीं तेलंगाना सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से आर्थिक हालात बिगड़ जाएंगे। साथ ही कहा कि अभी कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं।
Telangana: People flout social distancing norms at markets near Charminar area of Hyderabad#COVID19 pic.twitter.com/KIJox7LsxY
— ANI (@ANI) May 7, 2021
तेलंगाना में कोविड-19 के 5,892 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 4.81 लाख के पार चले गए हैं जबकि 46 और लोगों की मौत के बाद संख्या बढ़कर 2,625 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,122 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गई है।