जिम्बाब्वे दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को दूसरा टेस्ट खेलने उतरी। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 268 रन बनाए। पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और अजहर अली को हरारे की पिच खूब रास आई और दोनों ने शतक लगाया लेकिन कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम फ्लॉप रहे। हरारे टेस्ट के पहले दिन अजहर अली ने 240 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में अजहर अली ने 17 चौके और एक छक्का लगाया। अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट का 18वां शतक लगाया।
वहीं ओपनर आबिद अली 246 गेंदों का सामना कर 118 रनों पर नाबाद हैं। आबिद अली के बल्ले से भी 17 चौके निकल चुके हैं। आबिद ने टेस्ट करियर में तीसरी बार सैकड़ा लगाया। इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने इमरान बट्ट के तौर पर पहला विकेट 8वें ओवर में गंवाया। इमरान बट्ट 20 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम महज 8 गेंद में 2 रन बनाकर निपट गए। फवाद आलम भी 12 गेंदों में 5 रन बना सके। जिम्बाब्वे के लिए तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 3 विकेट चटकाए। 6 फीट 6 इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने अजहर अली, बाबर आजम और फवाद आलम को पैवेलियन की राह दिखाई।