Hindi News

indianarrative

Nepal Crisis संसद में ओली की अग्निपरीक्षा, नेपाल में कल क्या होगा, काठामाण्डू की तरफ दुनिया की निगाहें

नेपाल संसद में विश्वास मत- नतीजा कुछ भी हो सत्ता तो पीएम ओली के हाथ ही में रहेगी!

काठमाण्डू में आज दिन भर चले बैठकों के दौर के बाद ऐसा लग रहा है कि नेपाल की संसद में केपी शर्मा ओली विश्वास मत जीतें या हारें लेकिन सत्ता उन्हीं के हाथ में रहेगी। ऐसे संकेत जनता समाजवादी पार्टी की विश्वास मत पर तटस्थ रहने और माधव-खनाल गुट के इस ऐलान से ज्यादा बढ़ गए हैं कि अगर ओली उनकी दो मांगों को स्वीकार कर लेतें हैं तो विश्वास मत का समर्थन किया जा सकता है। माधव-खनाल गुट ने अपने पक्ष के सांसदों की बैठक सोमवार सुबह साढे नौ बजे सिंह दरबार में ही बुलाई है।

ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि माधव-खनाल गुट के 13 सांसदों ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। अगर ये इस्तीफा नहीं देते हैं तो ओली गुट और मजबूत होगा। ऐसा कहा जारहा है कि गंडकी करनाली और लुम्बनी प्रदेश से आने वाले सांसद यूएमल यानी माधव-खनाल गुट के सांसद ओली के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इस समय ओली के पास 126 सांसद हैं। जनता समाजवादी पार्टी के 32 सांसद तटस्थ रहने की स्थिति में भी 136 का जादुई आंकड़ा आसानी से हासिल कर सकते हैं।

अगर किसी भी हालत में ओली विश्वास मत हासिल भी नहीं कर पाते हैं तो यूएमएल को सरकार बनाने के दावे के साथ 136 सांसदों का समर्थ हासिल करना होगा। वर्तमान परिस्थितियों से साफ जाहिर है कि यूएमएल के पास भी पर्याप्त संख्या बल नहीं है। ऐसे में राष्ट्रपति विद्या देवी भण्डारी फिर से प्रधानमंत्री ओली को 30 दिन के भीतर विश्वास मत हासिल करने का आदेश दे सकती हैं। अगर उन्हें लगता है कि कोई भी दल विश्वासमत हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं रखता है तो संविधान के अनुच्छेद 93 के तहत संसद को भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने के आदेश दे सकती हैं और नई सरकार के गठन तक ओली को कार्यभार संभालने के निर्देश दे सकती हैं। मतलब ये कि सदन में चाहे जो हो फिल्हाल सत्ता ओली के हाथ में ही रहेगी।

ध्यान रहे, नेपाल की राजनीतिक परिस्थितियों और नेपाल के हित का हवाला देते हुए पीएम केपी शर्मा ओली ने 4 दिसम्बर 2020 को संसद को भंग कर नए चुनावों का ऐलान कर दिया था। इसके खिलाफ नेपाल की सुप्रीम कोर्ट में एक दर्जन से ज्यादा याचिकाएँ दाखिल की गई थीं।सुप्रीम कोर्ट ने ओली सरकार के सभी फैसलों को रद्द करते हुए संसद को बहाल कर ओली को विश्वासमत हासिल करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में चली अब तक की कार्यवाहियों के बाद ओली विश्वास मत हासिल पेश करने जा रहे हैं।