Hindi News

indianarrative

Andhra Oxygen Crisis: महज 5 मिनट लेट पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर और चली गई 11 निर्दोष लोगों की जान

आंध्र- 5 मिनट देर से पहुंची ऑक्सीजन चली गईं 11 निर्दोष जान

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सिजन का दबाव कम होने से 11कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इस हादसे ने आंध्र प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। टीडीपी ने इस हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। चित्तूर के कलेक्टर हरिनारायण ने बताया कि सोमवार की रात रुइया अस्पताल के ICU में ऑक्सिजन की सप्लाई में कुछ मिनटों की दिक्कत की से 11कोरोना मरीजों की मौत हो गई। सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

घटना के बाद चित्तूर के जिला कलेक्टर हरि नारायण, जॉइंट कलेक्टर और म्यूनिसिपल कमिश्नर ने अस्पताल का दौरा किया। चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने बताया कि ऑक्सिजन सिलेंडर को दोबारा लोड करने में 5मिनट का समय लगा जिससे ऑक्सिजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ऑक्सिजन की आपूर्ति 5मिनट के भीतर ही बहाल हो गई और अब सब सामान्य हो गया है। समय पर ऐक्शन की वजह से हम अधिक मरीजों की मौत रोक सके। लगभग 30डॉक्टरों को मरीजों की देखरेख करने के लिए तुरंत आईसीयू में भेजा गया।

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना की वजह से स्थिति खराब होती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 14,986 नए मामले सामने आए और 84 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में अबतक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,02,589 हो गई है जिसमें 1,89,367 ऐक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना से अबतक 8,791 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।