Hindi News

indianarrative

IND vs SL: आ गई मैचों की तारीख, श्रीलंका में 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, देंखे शेड्यूल

IND vs SL

भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाली है। इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। श्रीलंका जाने वाली टीम में रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सिनियर्स खिलाड़ी नहीं होंगे। दरअसल जो खिलाड़ी इंग्लैंड़ खेलने जाएंगे वो इस टूर का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टीम लंका में तीन एकदिवसीय और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा।

इसके बाद फिर 22 तारीख से टी-20 सीरीज का आगाज होगा, जिसका दूसरा और अंतिम मैच क्रमश: 24 और 27 जुलाई को होगा। मुकाबले कहां खेले जाएंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि अबतक बीसीसीआई की ओर कार्यक्रम को लेकर अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कह, 'हमने जुलाई के महीने में सीनियर पुरुष टीम के लिए सीमित ओवरों की सीरीज की योजना बनाई है, जहां वे श्रीलंका में टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैच खेलेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के विशेषज्ञों की टीम होगी। यह इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से अलग होगी।

प्रारंभिक जानकारियों की माने तो भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और सीरीज खत्म करने के बाद 28 जुलाई को स्वदेश के लिए रवाना भी हो जाएगी। श्रीलंका पहुंचने पर टीम को अनिवार्य रूप से एक हफ्ते क्वारंटीन में रहना होगा। यह सात दिन भी दो भाग में बंटा होगा। पहला तीन दिन का सख्त क्वारंटीन, जिसमें कमरे के भीतर ही रहना होगा और अंतिम चार दिन में खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ ट्रेनिंग में भाग लेंगे, हालांकि यह सारी प्रकिया बायो बबल का हिस्सा बने होटल और ग्राउंड पर ही होगी।