अल अक्सा मस्जिद को लेकर उठे ताजा विवाद के बाद हमास ने इजाराइल पर ताबड़-तोड़ रॉकेट दाग कर इजराइल को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहा था। हमास का यह हमला इजराइल के कई शहरों पर एक साथ किया गया था। ऐसा बताया जाता है कि हमास ने एक के बाद एक 1000 रॉकेट दागे थे।
मगर इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इनमें से अधिकाशं हमलों को नाकाम कर दिया।फिर कुछ रॉकेट रिहाइशी इलाके में गिरे जिसमें कुल 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक भारतीय महिला भी थी। जब रॉकेट उसके ऊपर गिरा उस समय वो भारत (केरल) में अपने घर वालों के साथ वीडियो कॉलिंगकर रही थी।
Hamas unleashed a fresh barrage of deadly rocket fire towards Israel Wednesday in retaliation for the levelling of a 14-story building in Gaza by Israel, which ruled out an imminent ceasefire https://t.co/738tOBdUg4 pic.twitter.com/tPuHMcvv7g
— AFP News Agency (@AFP) May 13, 2021
बहरहाल, हमास के हमले के खिलाफ इजराइल ने हमास पर न केवल रॉकेट से हमले किए बल्कि इजराइल के लड़ाकू जहाजों ने हमास के अड्डों पर बमबारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इन हमलों में हमास का एक बड़ा मिलिटरी कमाण्डर समेत कई बड़े अफसर मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि इजराइल के जबाबी हमले में गाजा में फिलिस्तीनियों की दर्जनों हाईराइज बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं। इन हमलों को इजराइल के टीवी चैनल ने टेलिकास्ट भी किया है। इन हमलों लगभग 83 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और 600 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।
इन हमलों के बारें में इजराइल ने कहा है जहां से हमास इजराइल को निशाना बना रहा था, बस उन्ही जगहों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले हमास ने इजराइल की राजधानी तेल अबीब और बीरशेबा पर हमले किए थे। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना एक-एक नागरिक की मौत का बदला लेगी औ हमास को ऐसा सबक सिखाएगी कि कभी भूल न पाएं। फिलिस्तीन और इजराइल के बीच 2014 के बाद ऐसी भयानक लड़ाई पहली बार हुई है।