Hindi News

indianarrative

W. Bengal के लाखों किसानों को मिली PM Kisan Samman Nidhi Yojana की पहली किस्त PM Modi ने कहा- बढ़ती जाएगी संख्या

West Bengal farmers of got first installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपए की 8वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किस्त जारी किया। इसके साथ ही आज पहली बार पश्चिम बंगाल के किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने अपनी ही जनता को केंद्र सरकार की कई योजनाओं से वंचित रखा है। आज बंगाल के किसानों को पहली बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किस्त जारी की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और कई सांसद भी उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ किसान लाभार्थियों से बातचीत भी की। इसके बाद देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले ईद और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, इस कोरोना काल में भी देश के किसानों ने हमारे कृषि क्षेत्र में अपने दायित्व को निभाते हुए अन्न की रिकॉर्ड पैदावार की है। बंगाल के लाखों किसानों को आज से पहली बार किसान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है। उनको पहली किस्त मिल चुकी है। जैसे-जैसे राज्यों से किसानों के नाम केंद्र सरकार को मिलेंगे, वैसे वैसे लाभार्थी किसानों की संख्या और बढ़ती जाएगी।

इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा कोरोना काल में भारत दुनिया कि सबसे बड़ी मुफ्त राशन की योजना चला रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से पिछले वर्ष 8 महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया था। इस बार मई और जून में देश के 80 करोड़ से ज्यादा साथियों को राशन मिले, इसका प्रबंध किया गया है।

गौरतलब हो कि किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम किसान योजना की शुरूआत की जिसके तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। ये पैसे हर साल चार-चार महीनों के अंतराल पर तीन किस्तों में दिए जाते हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।