Hindi News

indianarrative

Sonu Sood के बताए हुए रास्ते पर चले Arvind Kejriwal, कहा- अनाथ बच्चों का पालन करेगी Delhi सरकार

Arvind Kejriwal Said Delhi government will bear the expenses of orphaned children Education

कोरोना काल में न जाने कितनी जिंदगियां बरबाद हुई हैं। इस वायरस ने न जाने कितने मासूमों को अनाथ कर दिया है। ऐसे ही बच्चों के लिए अभिनेता सोनू सूद ने सरकार से गुजारिश की थी कि वो ऐसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और रहन सहन का खर्चा गहन करे। ऐसे में अब दिल्ली की आप सरकार आगे आई है और आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अनाथ बच्चों का पालन दिल्ली सरकार करेगी।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले करीब 8500 पर पहुंच गया है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है। आइसीयू के बेड भरे हुए हैं। यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है। दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही। दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, 'कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, मैं हूं न। ऐसे परिवार जहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी। वैश्विक महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च वहन करेंगे। दिल्ली सरकार कोविड के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की हर तरह से मदद करेगी।'

दिल्ली सीएम ने कहा कि, लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे। किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है। हम नए ऑक्सीजन बिस्तर तैयार रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं ताकि जब भी मामले बढ़ें, हमारी ओर से कोई कमी न नजर आए।