Hindi News

indianarrative

Israel vs Palestine: OIC की मीटिंग से पहले Imran Khan का भाण्डा फूटा गया, HAMAS के आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही Pak Army!

हमास आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाकिस्तानी आर्मी!

'इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को रोकने के लिए बुलाई गई ओआईसी (Organization of Islamic Cooperation)  की मीटिंग से पहले ही पाकिस्तान के आतंकी एजेंडे का भाण्डा फूट गया है। इजराइल ने इस मीटिंग से पहले ही डिपलोमेटिक चैनल्स के जरिए वो सारे दस्तावेज और ऑडियो-वीडियो सबूत UAE और सऊदी अरब को सौंप दिए हैं जिनसे पुष्टि होती है कि पाकिस्तान के 40 मिलिटरी संस्थानों में हमास के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।'

इजराइल और फिलिस्तीन के संघर्ष में तीसरे देश की एंट्री से हालात बेहद गंभीर होने की आशँका है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात तीन रॉकेट सीरिया की तरफ से इजराइल पर दागे गए। इस बात की पुष्टि इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने भी की है। इन तीन रॉकेटों में से एक रॉकेट सीरिया पर ही गिर पड़ा जबकि दो इजराइल के खाली मैदानों पर गिरे। इन दोनों रॉकेटों से इजराइल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इजराइल पर रॉकेट हमले जिम्मेदारी इराक में सक्रिए आतंकी गुटों ने भी ली है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने कहा है कि अभी इन दावों की पुष्टि होना बाकी है।

इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि हमास के आतंकियों को पाकिस्तानी फौज के चालीस से ज्यादा मिलिटरी संस्थानों में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये वही स्थान हैं जहां पर भारत में आतंक फैलाने के लिए दहशतगर्दों को तैयार किया जाता है। यही वजह है कि कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी और इजराइल में हमास के आतंकवादियों का तौर-तरीका बिल्कुल एक जैसा रहा है।

पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की धज्जियां उधेड़ने वाले अमजद अय्यूब मिर्जा ने पाकिस्तानी फौज के अंदरूनी सोर्सेज से हासिल एक लिस्ट का पर्दाफाश किया है। इस लिस्ट में बताया गया है कि हमास के आतंकियों को ट्रेंड करने का खर्चा ईरान की सरकार उठाती है और जबकि ट्रेनिंग पाकिस्तानी फौज देती है।  

हमासे आतांकियों को छापामार गुरिल्ला वॉर की ट्रेनिंग पाकिस्तानी मिलिटरी एकेडमीकाकूल में दी जाती है। कमांड एण्ड स्टाफ कॉलेज क्वेटा में लॉजिस्टिक और स्कूल ऑफ इनफेंट्री एण्ड टैक्टिक्स क्वेटा में टैक्टिकल वॉर की ट्रेनिंग हमास के आतंकियों को दी जा रही है। स्कूल ऑफ ऑर्मर्ड नौशेरा में भारी हथियार चलाने, मिलिटरी कॉलेज ऑफ सिग्नल्स रावल पिंडी में मिलिटरी कम्युनिकेशन, स्कूल ऑफ मिलिटरी इंटेलिजेंस मुरी में खुफिया ट्रेनिंग, स्कूल ऑफ आर्टीलरी नौशेरा में जमीनी लड़ाई के गुर हमास के आतंकियों को सिखाए जा रहे हैं।

इसी तरह वॉर कॉलेज इस्लामाबाद में हमास के आतंकियों को आमने-सामने की लड़ाई, पीएएफ एकेडमी रिसालपुर में एयर स्ट्राइक से बचाव और काउंटर अटैक की ट्रेनिंग हमास के आतंकियों को दी जा रही है। हमास के आतंकियों को इजराइल पर हमले करने के लिए पाकिस्तान के जिन दो और खास स्थानों पर ट्रेनिंग दी जा रही है वो कराची का नेवल एकेडमी और एयर डिफेंस कॉलेज कराची है।

पाकिस्तान में हमास के आतंकियों को ट्रेनिंग दिए जाने की पूरी जानकारी इजराइल अपने कूटनीतिक माध्यमों से यूनाईटेड अरब अमीरात और सऊदी अरब समेत तमाम मुस्लिम देशों को ऑडियो-वीडियो और दस्तावेजी सबूतों के साथ भेज चुका है।