Hindi News

indianarrative

UP में Corona Curfew 24 मई तक बढ़ा, गांवों में कोरोना फैलने से Yogi सरकार की उड़ी नींद

यूपी में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा

Corona Crisis के चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में Corona Curfew मियांद 24 मई तक बढा दी है। कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला योगी मंत्रिमंडल की शनिवार शाम को हुई बैठक में लिया गया। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी। बैठक के दौरान पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000रुपये मासिक देने का फैसला भी लिया गया है।

यूपी के शहरी इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्‍या कम हो रही है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। लेकिन गांवों में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले सरकार के माथे पर बल ला रहे हैं। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लगातार लॉकडाउन अवधि बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से लड़ रहे उत्तर प्रदेश में अब ब्लैक फंगस के केस बढ़ने लगे हैं। कानपुर, लखनऊ, मथुरा समेत कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से चार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। बढ़ रहे मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है

कोविड के बाद ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस लोगों को घेर रहा है। इस रोग में काले रंग की फंगस नाक, साइनस, आंख और दिमाग में फैलकर उन्हें नष्ट कर रही है और मरीजों की जान पर बन रही है। ब्लैक फंगस के कोई लक्षण नजर आए तो तत्काल सरकारी अस्पताल में या किसी अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं। नाक, कान, गले, आंख, मेडिसिन, चेस्ट या प्लास्टिक सर्जन विशेषज्ञ को तुरंत दिखाएं ताकि जल्दी इलाज शुरू हो सके।