Hindi News

indianarrative

Kejriwal ने क्यों बढ़ाया Lockdown, कोरोना का डर या इसके पीछे भी कोई और वजह है- देखें रिपोर्ट

Lockdown Extended For 1 Week In Delhi

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण राजधानी दिल्ली में काफी तेजी से फैला, इस बीच हर रोज संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आने लगे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया। अब एक बार फिर से लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में अब 24 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान नियमों में कई नई छूट नहीं दी गई है। क्यों कि पाबंदियों में छूट दिए जाने से एक बार फिर कोरोना फैलने का डर है और केजरीवाल कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते।

हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि अस्पतालों का ऑडिट से बचने के  लिए केजरीवाल लॉकडाउन को और अधिक बढ़ाना चाहती है। लकडाउन की आड़ में केजरीवाल अपनी सरकार की खामियों, ऑक्सीजन घोटाला और वैक्सीनेशन घोटाला को दबाना चाहते हैं।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का एलान करते हुए कहा कि, राजधानी पर एक हफ्ते के लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा, राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर पहले कम हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है।

दिल्ली में एक हफ्ते में 2173 की मौत

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना पॉजिटिविटी मामलों, पॉजिटिविटी दर और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या आदि में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली ने 65,180 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी 4 मई से प्रति दिन 300 से अधिक मौतों की रिपोर्ट कर रही है (दो दिनों को छोड़कर जब 300 से कम रिपोर्ट की गई थी)। एक दिन में सबसे अधिक मौतें 3 मई को हुईं, जब शहर में कुल 448 कोविड रोगियों की मौत हुई थी।