Hindi News

indianarrative

Coronavirus Third Wave: बच्चों को छू भी नहीं पाएगी Corona की तीसरी लहर, योगी सरकार ने पहले से ही कर ली है ये खास तैयारी

CM Yogi Adityanath Plan to deal with third wave of Coronavirus

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार राज्य में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद भी वो काम करते रहे हैं, और यही वजह रही है कि राज्य से इस वक्त कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आई। अब जब वैज्ञानिकों ने यह घोषणा कर दी है कि देश को तीसरी लहर के लिए भी तैयार रहना चाहिए तो ऐसे में योगी सरकार ने कमर कस ली है। और इस तीसरी लहर से निपटने के लिए खास तैयारी की है।

सीएम योगी आज नोएडा दौरे पर हैं, यहां पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस पर नियंत्रण की सरकार की योजना के बारे में बताया। सीएम योगी ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हम पूरी सावधानी के साथ इसपर काम कर रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण के थर्ड वेव से निपटने के लिए भी सरकार पूरी तरह से तैयार है।

गांव-गांव में ऐसे लगाई जाएगी वैक्सीन

यूपी के गांवों में संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश के 58000 ग्राम पंचायतों में टीमें काम कर रही हैं। हमने यूपी में कोरोना की संक्रमण को रोका। एक्सपर्ट जो कह रहे थे कि यूपी में 1 लाख केस आएंगे, उसे हमने गलत साबित किया, क्योंकि हम जागरूकता के साथ ग्राउंड पर टीम के साथ काम कर रहे थे। वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, सरकार ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर दिया है, साथ ही 6 कंपनियों में प्री-बिड दिया है। जो लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते, उनके लिए गांवों की पंचायत में ही वैक्सीन की व्यवस्था हो रही है।

इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के लिए हमने 5 मई से ही तैयारी शुरू कर दी थी। थर्ड वेव में भी बच्चों के लिए कहा जा रहा है, उसके लिए हम पहले से ही तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, इंसेफेलाइटिस से लड़ने के लिए हमने 38 जिलों में बच्चों के लिए हॉस्पिटल पहले से ही बनाए हैं। साथ ही इंसेफेलाइटिस पर हमने काबू पा लिया है। महामारी में बचाव ही उपाय है, आप अपना मनोबल न टूटने दें।