इसराइल और हमास में चल रहे संघर्ष को देखते हुए भारत में इसराइली संस्थानों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है, और संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। मुंबई में आतंकी हमला हो या फिर दिल्ली में इसराइली राजदूत और दूतावास पर हमले की घटना। भारत सरकार सभी को ध्यान में रखते हुए भारत में इसराइली प्रतिष्ठानों और इजराइली नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
गाजा पट्टी में इसराइलऔर हमास के संघर्ष के मद्देनजर राजस्थान के पुष्कर में इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हॉउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आरएसी के सशस्त्र जवान 24घंटे इस धर्मस्थल के बाहर पहरा दे रहे हैं।
पुष्कर कस्बा सालों से इस्लामी आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। इजरायली यहूदी समुदाय के धर्मस्थल खबाद हॉउस के कारण ये कस्बा संवदेनशील इलाको में आता है। हर साल पुष्कर आने वाले वाले हजारों इजराइली पर्यटकों के लिए खबाद हाउस एक धर्मस्थल के साथ एक एंबेसी का भी काम करता है। इजराइली पर्यटकों खबाद हाउस मदद का काम भी करता है।
इसराइली सुरक्षाबलों ने रविवार और सोमवार को हमास के हमलों के जवाब में भयंकर कार्रवाई की है। इसराइली सुरक्षाबल हमास और इस्लामी जिहादी सरगनाओं को निशाना बना रही है। रविवार को इसराइली सेना ने हमास के सरगना याह्या सिनवर के घर को उड़ा दिया था। लेकिन याह्या आम नागिरकों के वेश में वहां से भाग निकला था। सोमवार को इसराइली फोर्सेस ने एक और जिहादी सरगना हुसाम अबू हरबिद को मार गिराया। इसके बाद गाजा से हजारों लोगों ने पलायन शुरू हो गया है। इसराइली फोर्सेस को खबर मिली है कि हमास के सैकड़ों आतंकी भी इन्हीं नागरिकों की आड़ में भाग निकले हैं।