कोलकाता के सीबीआई ऑफिस में टीएम के चार नेताओँ की गिरफ्तारी के बाद दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे में देर रात एक बार फिर नाटकीय बदलाव आ गया है। ममता बनर्जी और टीएमसी को कोलकाता हाईकोर्ट ने बहुत बड़ा झटका दिया है। सीबीआई अदालत के बेल ऑर्डर को स्टे करते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने टीमएमसी के चारों नेताओं को बुधवार तक सीबीआई कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। उधर दूसरी ओर टीएमसी ने कहा है कि वो कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।
कोलकाता में मामले की अगली सुनवाई यानी बुधवार को होगी। तब तक NARADA घोटले के आरोपी चारों नेता कस्टडी में ही रहेंगे। हाई कोर्ट के इस फैसले से ममता बनर्जी को धक्का लगा है। ममता बनर्जी 6 घंटे तक सीबीआई मुख्यालय में रही थीं और अरेस्ट करने की चुनौती दी थी। निचली अदालत के आदेश के बाद सीबीआई रात में ही कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची थी। सीबीआई ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर अन्यत्र मामले की सुनवाई की अपील की है। सीबीआई का आरोप था कि पूछताछ के दौरान बाहर लोग बैठे हुए थे, ऐसे में जांच संभव नहीं हो सकती।
टीएमसी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सीएम ममता बनर्जी सीबीआई मुख्यालय में बैठी रहीं। कानून मंत्री मलय घटक अदालत में बैठे रहे। सीबीआई हाई कोर्ट को विश्वास दिलाने में सफल रही कि ये प्रभावशाली लोग हैं और ये जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने चारों नेताओं पर सीबीआई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया और अगली सुनवाई बुधवार को करने का फैसला सुनाया।
सीबीआई ने आगे की जांच के लिए इस केस को कहीं और ट्रांसफर किए जाने की बात भी सुप्रीम कोर्ट में कही। हालांकि टीएमसी ने इस फैसले की जमकर आलोचना शुरू कर दी है और जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस पार्टी हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कल यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगी।