Hindi News

indianarrative

PUBG फैंस हो जाओ तैयार, Battlegrounds Mobile India का रजिस्ट्रेशन शुरू

PUBG registration of Battlegrounds Mobile India

भारत में पबजी (PUBG) के करोड़ों फैंस हैं, भारत में बंद होने के बाद से ही पबजी लवर्स इस गेम के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। बीच बीच में कई बार खबरें आई कि पबजी गेम जल्द ही लॉन्च होगा लेकिन फैंस को निरशा ही होना पड़ा। अब पबजी लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, इंडयन वर्जन 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' (Battlegrounds Mobile India) का प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

पबजी (PUBG) का प्री रजिस्ट्रेशन अब गूगल प्ले ऐप स्टोर के ज़रिए शुरू हो गया है। हालांकि, फिलहाल इस गेम का रजिस्ट्रेशन सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स ही कर पाएंगे, और कंपनी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया iOS पर चलने वाले डिवाइस पर आएगा या नहीं।

कंपनी ने कहा है कि, प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले फैंस स्पेसिफिक रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकेंगे। ये रिवॉर्ड्स सिर्फ भारतीय प्लेयर्स के लिए ही होंगे। प्री-रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Pre Register’ बटन पर क्लिक करना होगा। गेम लॉन्च होने पर क्लेम करने के लिए रिवॉर्ड अपने आप उपलब्ध हो जाएंगे।

इस गेम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें कंपनी की ओर से हाल ही में पेश किया गया लोकप्रिय सैनहोक मैप शामिल होगा। सैनहोक को पबजी मोबाइल में सितंबर 2018 में जोड़ा गया था। कंपनी ने इसका झलक अपने फेसबुक पेज द्वारा दिखाई है, जिससे ये कंफर्म हो गया है कि इसमें भी पबजी की तरह सैनहोक मैप दिया जाएगा।