Hindi News

indianarrative

PUBG Mobile: Battlegrounds Mobile India पर मिलेगा PUBG जैसा Experience ?, जानिए गेम से जुड़ी सभी जानकारियां

photo courtesy Google

पबजी को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है। यही वजह है कि लोगों को 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' का बेसब्री से इंतजार है। गेमर्स के लिए ये एक हॉट टॉपिक है। भारत में जब से पबजी पर प्रतिबंध लगा है, तब से लोग इस गेम के दोबारा लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है।  दरअसल, इंडयन वर्जन 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' (Battlegrounds Mobile India) ने प्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस खबर के बाद से पबजी लवर्स के चेहरे पर खुशी है। 
 
ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे है कि क्या 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' पबजी मोबाइल को टक्कर दे पाएगा ?, क्या उसके जैसा एक्सपीरियंर्स यूजर्स को दे करा पाएगा ?, अगर आपके भी मन में कुछ ऐसे सवाल उठ रहे है, तो चलिए आज हम इन सारे सवालों का जवाब देंगे। PUBG Mobile अब तक के सबसे अधिक खेले जाने वाले एडिक्टिव गेम्स में से एक था। COD Mobile, Free Fire जैसे गेम्स मार्केट में होने के बावजूद भी PUBG Mobile के लिए गेमर्स का क्रेज अलग ही है। 
 
लेकिन ये एक चिंता का विषय भी था। PUBG Mobile के चलते आत्महत्या के मामले बढ़ने लगे। जिसके चलते इस गेम को बैन करने का फैसला लिया गया। लेकिन अब गेम डेवलपर Krafton ने इस गेम में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। Battlegrounds Mobile India, PUBG Mobile का ही रिब्रांडेड वर्जन है। जिस तरह नाम और लोगो अलग है, वैसे ही दोनों गेम्स में भी काफी अंतर है। 
 
Battlegrounds Mobile India की अपनी इकाई और एक ब्रांड है। ये भारत सरकार के नियमों और विनियमों के अनुरूप काम करेगी। माइनर्स यानी नाबालिगों के लिए पैरेंटल कंट्रोल दिया गया है जो निश्चित रूप से एक अहम बदलाव है। Battlegrounds Mobile India या के विजुअल कंटेंट में भी बदलाव होने जा रहा है। जिन सीन्स में ब्लड दिखाया जाता था उनमें भी भारी बदलाव देखने को मिलेगा। लाल रंग को हरे रंग से बदल दिया जाएगा। गेम में प्लेयर्स भी पूरी तरह से कपड़े पहने होंगे, जो कि PUBG Mobile के मुकाबले एक बड़ा अंतर है। इसके अलावाइनमें दिए गए मैप्स के नाम अलग होंगे।