Hindi News

indianarrative

गर्मी में बेधड़क होकर चलाएं ये वाला AC, बिजली की टेंशन नहीं, हर महीने होगी हजारों रुपयों की बचत

photo courtesy Google

गर्मी में पसीने से हाल बेहाल है। पंखा हो या कूलर सब फेल साबित हो रहे है और एसी चलाने के बारे में सोचे तो महंगा बिजली बिल याद आ जाता है। जिसके बाद एसी चलाने का विचार दिल से निकल ही जाता है। एसी कुछ मिनटों में ही मीटर की रीडिंग को रफ्तार के साथ भगाता है और हाथों में 5 हजार तक का बिजली बिल थमा देता है। अगर आप भी महंगे बिजली बिल के डर से एसी नहीं चलाते तो आज हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बताएंगे जिसको चलाने के लिए बिजली की जरुरत नहीं है।

दरअसल मार्केट में सोलर एसी की डिमांड बेहद ज्यादा है। इन्हें चलाने के लिए बिजली से जोड़ने की नहीं ब्लकि सोलर प्लेट से कनेक्ट करने की जरुरत पड़ती है। ये एसी बिजली से चलने वाले एसी के मुकाबले ज्यादा महंगे होते है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये पैसे बचाने में आपकी काफी मदद करते है। मार्केट में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर एसी उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से एसी खरीद सकते है। सोलर एसी… स्प्लिट या विंडो एसी के मुकाबले 90 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिसिटी बचा सकते है।

 

अगर आप नार्मल एसी का इस्तेमाल करते है तो दिनभर में ये 20 यूनिट और महीने भर में ये 600 यूनिट कनज्यूम करता है। यानी महीने भर में सिर्फ एसी का बिल 4,000 से 4,200 रुपए तक हो जाता है। वहीं सोलर एसी की बात करें तो यहां आपको गर्मी और खर्च दोनों से राहत मिलती है। थोड़ा ध्यान रख कर सोलर एसी का इस्तेमाल किया जाए तो शायद आपको इसपर 1 रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे, यानी वन टाइम इंवेस्ट करो और बिजली बिल की झंझट से छुटकारा पाने टाइप मामला है।

सोलर एसी की अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स की कीमत लगभग एक बराबर ही है। सोलर एसी में भी नार्मल एसी जैसे ही चीजें होती है, लेकिन इसमें सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जोड़ी जाती है। 1 टन के सोलर एसी के लिए 97 हजार रुपए, 1.5 टन वाले एसी के लिए 1.39 लाख रुपए और 2 टन वाले एसी के लिए 1.79 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते है। ये खर्च अभी आपको भले ही काफी ज्यादा लग रहा हो लेकिन लंबे समय तक आपको बिजली के बिल से राहत दिला सकता है।

आपको बता दें कि सोलर एसी जितने ज्यादा टन का होगा उसके लिए उतने ही वाट की सोलर प्लेट की जरूरत होती है। सोलर प्लेट को इनवर्टर और बैटरी से जोड़ा जाता है। सूरज की रोशनी से सोलर प्लेट एनर्जी जनरेट करती है, जोकि बैटरी को चार्ज करती है। इस बैटरी की पावर से एसी चलता है। वहीं अगर किसी दिन सूरज नहीं निकले तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये एसी बिजली से भी चलते है।