Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच! BCCI से चल रही है बात

Rahul Dravid

भारत के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बनेंगे। इसके के लिए बोर्ड और द्रविड़ के बीच बात चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया की दीवार द्रविड़ जल्‍द ही ये कमान संभालने जा रहे हैं। हालांकि चौंकने की बात नहीं है क्‍योंकि द्रविड़ टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्‍त्री की जगह लेने नहीं जा रहे हैं, बल्कि वो भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे (Indian vs Sri Lanka) पर कोच की जिम्‍मेदारी निभाएंगे। वो इसलिए क्‍योंकि फिलहाल विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया जल्‍द ही इंग्‍लैंड रवाना होने वाली है। जहां उसे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और फिर इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में भी हिस्‍सा लेना है। यही वजह है कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम के लिए भारत का कप्‍तान भी अलग होगा और कोच भी।

खबर के मुताबिक शास्त्री की गैरमौजूदगी में इंडिया-ए और अंडर-19 टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे पर हेड कोच बनाकर भेजा जा सकता है। भारत को श्रीलंका में वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, 'भारतीय कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में होगा, युवा क्रिकेटरों को गाइड करने के लिए द्रविड़ बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, क्योंकि वह पहले भी भारत-ए और अंडर-19 टीम के साथ जुड़े रह चुके हैं।'

राहुल दविड़ को साल 2019 में एनसीए का हेड बनाया गया था। हालांकि कोच की जिम्‍मेदारी के लिए पारस महाम्‍ब्रे का भी नाम सामने आ रहा है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि शिखर धवन इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्‍तान होंगे। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दौरान टीम इंडिया में वापसी की उम्‍मीद लगाए क्रिकेटरों के लिए बड़ा मौका होगा। सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर। प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज 13, 16 और 19 जुलाई को खेली जाएगी। जबकि टी20 मुकाबले 22 से 27 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।