Hindi News

indianarrative

Israel और Palestine की लड़ाई पहुंची America, फिलिस्तीनियों ने खाना खा रहे यहूदियों पर कर दिया हमला

इसराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई पहुंची अमेरिका

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच लड़ाई जारी है और इसे लेकर अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पिछले 4 दिनों में 2 फिलिस्तीन समर्थक रैलियां हो चुकी हैं। इस बीच फिलिस्तीन समर्थक वहां के लोगों को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब इन फिलिस्तीन समर्थकों ने यहुदियों पर उस वक्त हमला किया जब वो एक रेस्तरा में खाना खा रहे थे। यह यहुदियों पर दूसरी बार हमला हुआ है।

यहुदियों को बनाया जा रहा निशाना

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के एक रेस्तरां में भोजन कर रहे एक यहूदी समूह पर हमला किया गया है। जिन लोगों ने हमला किया उनके हाथ में फिलिस्तीन समर्थक झंडे थे। इसल मामले पर पुलिस विभाग ने जांच शुरु कर दी है। यह घटना रात के करीब 10 बजे की है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि, हमला करने वाले सभी लोगों ने काले कपड़े पहने थे ये लो रेस्तरा के बाहर कार से निकले और अंदर डिनर कर रहे कुछ यहुदी समूह पर हमला बोल दिया, इस दौरान इन्हें नस्लीय गालियां भी दी गई।

फिलिस्तीन समर्थकों ने हमले के दौरान छिड़का पेपर स्प्रे

हमले के दौरान भोजन करने वालों में से एक व्यक्ति जो यहूदी नहीं था उसका कहना है कि, फिलिस्तीनी समर्थक हमलावर झंडे लहराते हुए उसके पास पहुंचे और जो लोग खाना खा रहे थे उन पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। इसके आगे उसने कहा कि, जब वह लोगों का बचाव करने की कोशिश करने लगा तो उस पर भी उन लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उस पर पेपर स्प्रे भी छिड़का गया जिसके बाद उसे अस्पताल जाना पड़ा। लॉस एंजिल्स डेली न्यूज ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने कहा कि इस हमले में रेस्तरां क्षतिग्रस्त नहीं हुआ केवल एक मामूली क्रैक की सूचना मिली थी।

पिछले 24 घंटे में यहुदियों पर दूसरी बार हुआ हमला

खबरों की माने को, इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इजराइल और फिलीस्तीन के बीच लड़ाई जारी है। पिछले 4 दिनों में लॉस एंजिल्स में 2 फिलिस्तीन समर्थक रैलियां हो चुकी हैं। लॉस एंजिलिस के काउंसिल के सदस्य पॉल कोरेट्ज ने कहा कि रेस्तरां की घटना 24 घंटों के दौरान यहूदी पीड़ितों पर किए गए 2 हमलों में से एक थी। पॉल कोरेट्ज ने कहा कि 'हम मध्य पूर्व में हिंसा को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर नहीं फैलने देंगे। हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है लेकिन हिंसा के माध्यम से कभी नहीं।