बलोचिस्तान के चमन इलाके में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित रैली में हुए बम धमाके में आधा दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए हैं और एक 15 से ज्यादा घायल हुए हैं। जमीयत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम नजरयाती (जेयूआई) ने चमन के मुर्गी बाजार मे इस रैली का आयोजन किया था। पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले जेयूआई के उप प्रमुख अब्दुल कादरी लोनी भी जख्मी हुए हैं।
बलोचिस्तान (पाकिस्तान) के चमन में एक रैली में बम धमाका। दर्जन भर से ज्यादा मारे गए। बीसियों जख्मी। फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित की जा रही थी रैली। pic.twitter.com/jbOoQUYVCF
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) May 21, 2021
इस बम धमाके के बाद पाकिस्तानी पुलिस ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक बम एक मोटरसाइकिल में प्लांट किया गया था। धमाके के बाद चमन में तनाव फैल गया है। फ्रंटियर कोर्प को इलाके में अमन-चैन कायम करने के लिए तैनात कर दिया गया है।