Hindi News

indianarrative

IPL 2021: आईपीएल के बाकी मैच कहां होंगे, यूएई में या फिर इंग्लैण्ड में, इस दिन हो जाएगा फैसला

IPL 2021

आईपीएल के शेष 31 मैचों के कराए जाने के लिए कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई बार यह बात उठ चुकी है कि बाकी मैच इंग्लैण्ड में कराए जा सकते हैं। यूएई में भी आईपीएल के बाकी मैच कराए जाने का सुझाव आया था। इन्हीं सब बातों पर फैली अनिश्चितता को खत्म करने के लिए 29 मई को बीसीसीआई और आईपीएल आयोजन समिति की स्पेशल जनरल मीटिंग आयोजन किया गया है

आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड में ही किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक सुझाव भी दिया है कि कैसे इस टूर्नामेंट का आयोजन संभव है।

माइकल वॉन ने आईपीएल 2021 को पूरा करने के लिए सुझाव देते हुए कहा, 'आसान उपाय है…भारत के खिलाफ पहला टेस्ट एक हफ्ता पहले कराया जाए, ऐसे में इंग्लैंड का कोई टेस्ट खिलाड़ी 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट नहीं खेलेगा और फिर वहां भारत के टेस्ट खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं। फिर आईपीएल 2021 भी पूरा किया जा सकेगा। सबके लिए अच्छी डील होगी।'

बता दें कि आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले इसके 29 मैच खेले जा चुके हैं और अभी 31 और मैच खेले जाने बाकी हैं। बीसीसीआई ने इस बात को क्लियर कर दिया है कि टूर्नामेंट स्थगित किया गया है, न की रद्द। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन और टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बोर्ड की 29 मई को एक स्पेशल जनरल मीटिंग(एसजीएम) भी बुलाई गई है।