यूं तो पाकिस्तान की बेइज्जति कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार जो बेइज्जति हुई है लाइव इंटरनेशनल बेइज्जति हुई है। दुनिया भर के सामने ने बेइज्जति से पाकिस्तान एक बार तो शर्मसार हुआ उसके बाद पाकिस्तान के नेता फिर बेशर्मी से सामने आ गए हैं। दरअसल, फिलिस्तीन को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ ऐसा हुआ कि वो लाइव शो में बगले झांकने लगे। दरअसल फिलिस्तीन के समर्थन में मीडिया पर सवाल उठाना उनको काफी भारी पड़ गया और लाइव शो में अमेरिकी एंकर ने उनको जमकर फटकार लगाई। उनकी इस बेइज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये मामला उस समय का है, जब इजराइल और हमास में जंग हो रही थी। कुरैशी टीवी चैनल सीएनएन को एक इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने इसरायलके खिलाफ आग उगलनी शुरू कर दी।
Pakistan FM Shah Mahmood Qureshi: "Israel is losing out. Despite their connections, they are losing the media war." @BiannaGolodryga: What connections? Qureishi: "Haha, hahaha, deep pockets. They control media."👸🏻: "I would call that an antisemitic remark" pic.twitter.com/67DzmvGCRv
— Noga Tarnopolsky (@NTarnopolsky) May 20, 2021
इंटरव्यू में कुरैशी ने इजरायल और मीडिया के बीच संबंधों की बात करते हुए कहा कि इजरायल हार रहा है। और मीडिया उसको दिखा नहीं रहा है। वो यह साबित करना चाह रहे थे कि मीडिया इसरायल (Israel) के खिलाफ कुछ कहने से बचता है। वह कभी खुलकर इसरायल की गलतियों को सामने नहीं लाता। बस यही बात एंकर को नागवार गुजरी और फिर जो हुआ वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के मुद्दे पर बोलते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा कि इसरायल हार रहा है।इस पर कुरैशी को बीच में ही रोकते हुए सीएनएन की एंकर बिआन्ना गोलोदरयगा ने पूछा कि आप किस तरह के संबंध की बात कर रहे हैं? जवाब में कुरैशी हंसे और बिना किसी ठोस सबूत के मीडिया के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया।
कुरैशी के इस नस्ली बयान पर बिआन्ना ने उन्हें घेर लिया और कहा कि 'मैं इसे यहूदी विरोधी टिप्पणी मानती हूं। इसके बाद एंकर ने चीन में उइगर मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार के मुद्दे को उठाया तो वह बगले झांकने लगे। कुरैशी ने कहा कि वह इसके बारे में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मुद्दे को कश्मीर की ओर ढकलने का प्रयास किया। कुरैशी अपने इस बयान के लिए अब सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं।