Hindi News

indianarrative

IPL 2021: इस डेट से शुरु होंगे बाकी बचे हुए 31 मैच, UAE में खेला जाएगा टूर्नामेंट !

photo courtesy Google

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट को 29 मुकाबलों के बाद रोक दिया गया। ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि बाकी बचे हुए 31 आईपीएल मैच कब होंगे। इसको लेकर बीसीसीआई ने 29 मई को एसजीएम की बैठक बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आईपीएल 2021 के बचे मैच करा सकता है। ये मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई या फिर इंग्लैंज में खेले जा सकता है।

पहले भी बोर्ड इन मैचों के लिए दो ऑप्शंस पर विचार कर रहा था। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएई में पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसे देखते हुए बताया जा रहा है कि बाकी बचे मैच यहां पर कराए जाएंगे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूएई में पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट कराया जा चुका है। ऐसे में टूर्नामेंट के बचे हुए मैच को यहां पर पूरा करवाने का फैसला किया जा सकता है। 

इसका फैसला बीसीसीआई 29 मई की स्पेशल जनरल बैठक में ही लेगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का अंतर है। अगर इस गैप को कम करके 4 दिन तक ले आया जाता है, तो बोर्ड को आईपीएल मैच करवाने के लिए ज्यादा दिन मिल जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई इसको लेकर रणनीति बना रही है।

आपको बता दें कि आईपीएल के बाकी मैचों को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉक ने भी बीसीसीआई को सलाह दी थी। माइकल वॉन ने ट्वीट किया, 'आसान उपाय… भारत के खिलाफ पहला टेस्ट एक हफ्ता पहले कराया जाए, ऐसे में इंग्लैंड का कोई टेस्ट खिलाड़ी 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट नहीं खेलेगा और फिर वहां भारत के टेस्ट खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं। इसके बाद आईपीएल 2021 के बाकी बचे टूर्नामेंट भी पूरा किया जा सकेगा। सबके लिए अच्छी डील होगी।'