Hindi News

indianarrative

Coronavirus: तीसरी लहर आने से पहले यूपी में तैयारी शुरू, योगी सरकार ने बच्चों के लिए किया यह खास इंतजाम

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर की भी पहले से ही चेतावनी दे दी है। और साथ ही यह भी कहा है कि इस लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा संक्रमित होने की संभावना है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीसरी लहर को रोकने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

यूपी में बारह साल से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए स्पेशल टीकाकरण शिविर लगेगा। PICU, NICU के ज़िला अस्पतालों में स्थापना की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दी गई है। जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्रवाई में जोड़ा गया है और अस्पताल गोद लेने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। आयुष कवच से बच्चों को जोड़ने के लिए नया फीचर तैयार किया जा रहा है। सरकार हर जिले में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बना रही है। इन वार्ड में 20 से 25 बेड बच्चों के लिए होंगे। इसमें जापानी इंसेफेलाइटिस से निपटने के लिए तैयार 38 अस्पतालों को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलाइटिस के लिए 38 जिलों में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए थे। लखनऊ के पीजीआई के डायरेक्टर की अध्यक्षता में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सरकार ने कमेटी भी बनाई है। कमेटी में लखनऊ मेडिकल कॉलेज, लोहिया संस्थान समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को रखा गया है. बच्चों के लिए दवा और बेड की उपलब्धता रहेगी साथ ही अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था भी सरकार करेगी जिसे रिजर्व किया जाएगा.