Hindi News

indianarrative

Ramdev vs IMA: Swami Ramdev का बयान, ‘अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता’

Allopathy Controversy Swami Ramdev statement on arrest demand

योग गुरु बाबा रामदेव इस वक्त खबरों में छाए हुए हैं, एलोपैथिक दवाइयों और डॉक्यरों पर दिए अपने बयान की वजह काफी ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी स्वामी रामदेव को लेकर कई हैशटैक चलाए जा रहे हैं। कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कई कोरोना योद्धा चिकित्सकों का अपमान बता रहा है। इन सबके अलावा उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि अब हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है।

अरेस्ट तो किसी का बाप नहीं कर सकता

दरअसल, सोशल मीडिया पर जब 'अरेस्ट बाबा रामदेव' ट्रेंड किया तो इसी पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है'। वायरल हो रहे इस वीडियो में आईएमए पर तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा, "अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता संत रामदेव को" वो एक शोर मचा रहे हैं कि 'क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव'। आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ । कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव।"

इसके बाद आगे तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह ट्रेंड चलाते रहते हैं। अब अपने लोगों को भी ट्रेंड चलाने की प्रैक्टिस हो गई है। इस दौरान रामदेव ने ताली बजाई और हंसते हुए कहा कि आप ट्रेंड में हमेशा ही टॉप पर पहुंच जाते हो इसके लिए आपको बधाई है।

बता दें कि, बाबा रामदेव ने एलोपैथी और एलोपैथिक चितिक्सकों पर टिप्पणी की थी। इसके साथ ही उन्होंने पूछ था कि यदि एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथिक चिकित्सकों को बीमार ही नहीं होना चाहिए। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिख सख्त संदेश भी दिया था, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा था कि उनकी टिप्पणी एलोपैथिक चिकित्सकों का मनोबल तोड़ने वाली है। इसके बाद बाबा रामदेव ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी।

 

IMA ने बाबा रामदेव को भेजा 1000करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस

IMA उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को 1000करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनसे अपने बयान का खंडन कर लिखित और वीडियो के जरिए माफी की मांग की है जिसके लिए 15दिनों का समय दिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर बाबा रामदेव 15दिन में ऐसा नहीं करते हैं तो उसके बाद उनसे 1000करोड़ रुपए की मांग की जाएगी।

क्यों हो रहा इतना विवाद…

बाबा रामदेव ने आईएमए और दवा कंपनियों ने से 25सवाल पूछे थे। उन्होंने हाइपरटेंशन, टाइप-1और टाइप-2डायबिटीज जैसे कई बीमारियों के स्थायी समाधान के बारे में सवाल पूछा था। पत्र में उन्होंने पूछा था कि बिना बैरियाट्रिक सर्जरी और लाइपोसेक्शन या किसी छेड़छाड़ के फॉर्मा इंडस्ट्री में कोई ऐसी दवा है जिसे खाने से वजन घट जाए? सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का बिना साइड इफेक्ट के स्थायी समाधान बताने को भी कहा था।

बाबा रामदेव ने अपने पत्र में IMA से सवाल किया था कि एलोपैथी के पास पार्किंसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है? उन्होंने यह भी कहा था कि कब्ज, गैस, एसीडिटी का फॉर्मा इंडस्ट्री के पास स्थायी समाधान क्या है? अनिद्रा, लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4-6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ। क्या इन सबका कोई स्थायी समाधान है?