पिछले कई दिनों से मीडिया में आ रही खबरों से यह तो सबको पता चल ही चुका है कि सीबीआई के नए डायरेक्टर एनएसए अजित डोवल के काफी नजदीक रहे हैं, लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है कि सुबोध कुमार जायसवाल रॉ के एजेंट भी रहे हैं और अंडर कवर एजेंट बन कर कई कोवर्ट ऑप्रेशंस को सफलता पूर्वक अंजाम दे चुके हैं। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि सुबोध कुमार जायसवाल पाकिस्तान में रॉ के अंडरकवर एजेंट रह चुके हैं।
आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक पद का प्रभार संभाल लिया। महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जायसवाल अब तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक थे। वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं।
सुबोध कुमार जायसवाल का जन्म 22 सितंबर 1962 में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा धनबाद के डिनोबिली स्कूल में हुई। महज 23 साल की उम्र में ही वह आईपीएस अधिकारी बन गए। अपनी काबिलियत के दम पर ही जायसवाल का देश की खुफिया एजेंसी रॉ में कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इसमें उन्होंने बहुत ही बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दिया। रॉ के अंडरकवर एजेंट के तौर पर उन्होंने देश के बाहर कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई। इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमन्ना भी शामिल थे। इसी बैठक में सुबोध के नाम पर मुहर लगी।