कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सरकार और डॉक्टर्स के आगे एक बड़ी चुनौती लाकर रख दी थी। एक तरफ जहां सरकार भी अपने फैसले और जागरुकता अभियान से हालात को संभालने की कोशिश कर रही है तो वहीं कोरोना हर रोज लाखों मरीजों को निशाना बना रहा है, हर रोज अस्पतालों में भर्ती होने के लिए मरीज आ रहे है और डॉक्टर्स इन मरीजों का इलाज पूरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ कर रहे है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की गई है।
छोटी सी गिरावट लेकिन सरकार और डॉक्टर्स के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। कोरोना से छोटी से जीत का जश्न अब हर कोई मना रहा है। इस कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोरोना वॉरियर्स मेडिकल स्टाफ डांस करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो महाराष्ट्र के बीड के एक अस्पताल का है, जहां कोविड के केस कम होने के चलते महिला डॉक्टर्स मिलकर डांस कर रही है। बीड जिले के अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल की इन महिला डॉक्टरों के डांस ने सबका दिल जीत लिया।
बीड जिले के अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल के महिला डॉक्टरों ने किया डांस
कोरोना की संख्या कम होने पर खुशी के मारे झूम उठी महिला डॉक्टर
पिछले 10 दिन में कम हुई मरीजो की संख्या
लगातार 18 घंटे काम कर मरीजो की जान बचा रही है ये डॉक्टर्स@IndiaTVHindi #CoronaSecondWave pic.twitter.com/UaZIgMeyD9— Corona Warrior–TheJaypeeSingh (( India Tv )) (@jayprakashindia) May 27, 2021
आपको बता दें कि इन महिला डॉक्टरों को 18 घंटे की नौकरी करनी पड़ती है। इन्हीं डॉक्टरों की वजह से मेहनत और सावधानी से किए गए इलाज और देखभाल के चलते लाखों मरीज ठीक होकर घर भी लौट रहे है आपको बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 900 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,12,567 हो गई। ये नए मामले बुधवार यानी 28 मई को सामने आए। उन्होंने बताया कि 46 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,009 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है।