Hindi News

indianarrative

Corona Lockdown: 1 जून से दिल्ली होगी अनलॉक्ड, बंदिशें खत्म होंगी, कोरोना से जीत रही राजधानी!

क्या Delhi अनलॉक होगी

क्या एक जून से दिल्ली अनलॉक होने जा रही है? क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली को लॉक्ड रखने के लिए फिर से केंद्र सरकार पर फिर से कोई नया आरोप लगाने जा रहे हैं या वो व्यापारिक संगठनों की बात मान कर एक जून से दिल्ली को आंशिक तौर पर खोलने के मन बना रहे हैं। केजरीवाल, आज अपने सहयोगियों के साथ इसी संबंध में बात भी करने जा रहे हैं। ऐसी खबरें मिली हैं। इसी बीच मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी है कि  80 फीसदी व्यापारियों ने एक जून से दिल्ली में बंदी खोलने को लेकर अपना पक्ष रखा है।

सीटीआई के पदाधिकारियों  बताया कि दिल्ली सरकार हर हफ्ते स्थिति की समीक्षा करके एक हफ्ते के लिए बंदी बढ़ा रही है, जो अभी तक संतुलित निर्णय रहा है। ऐसे में अब आने वाले सोमवार को बंदी की अवधि खत्म हो रही है। इसलिए हमने दिल्ली के तमाम व्यापारी संगठनों के बीच एक सर्वे कराया है, जिसमें दिल्ली के लगभग 560  व्यापारी संगठनों ने  हिस्सा लिया।

सीटीआई के मुताबिक 560 संगठनों में से लगभग 450  संगठनों ने कोरोना केस और संक्रमण दर में गिरावट को देखते हुए एक जून से बंदी खत्म करते हुए बाजार और फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति मांगी है। हालांकि कुछ व्यापारी संगठनों ने कहा कि बंदी को अभी और एक सप्ताह बढ़ाने की जरूरत है। कुछ संगठनों ने कहा कि सरकार जो भी निर्णय लेगी वो उसके साथ हैं।

सर्वे में कुछ व्यापारी संगठनों का कहना है कि ऑड- ईवन के आधार पर बाजारों को खोला जाए तो कुछ संगठनों का कहना है कि थोक और खुदरा बाजारों को खोलने के लिए समय अलग अलग हो। कुछ संगठनों का सुझाव था कि हफ्ते में पांच दिन ही दुकानें खुले और शनिवार, रविवार को पूर्ण रूप से बंदी हो। सर्वे में रात्रि कर्फ्यू जारी रखने की मांग व्यापारी संगठनों की तरफ से की गई है।