कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चीन घिरता नजर आ रहा है, यह तो हर किसी को पता है कि इस जानलेवा वायरस के मामले सबसे पहले चीन के वुहान प्रांत से आने शुरु हुए थे। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि यह वायरस चीन से निकला है और कई रिपोर्टों ने तो यह तक दावा किया है कि चीन ने खुद इस वायरस को जैविक हथियार के रूप में उपयोग करने के लिए बनाया है। जब भी कोरोना वायरस को लेकर चीन पर उंगली उठती है तो वह छटपटाने लगता है। यहां तक की कई देशों ने तो इसे चीनी वायरस तक नाम दिया है। अब चीन की ही एक वैज्ञानिक ने खुलासा किया है कि जानलेवा कोरोना वायरस को चीन की लैब में तैयार किया गया है।
चीन के लैब में बना कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को लेकर चीन का एक बार फिर विश्य स्तर पर चेहरा उजागर हुआ है। चीनी वायरोलॉजिस्ट डॉ ली-मेंग येन ने दावा किया है कि कोरोना वायरस को सरकार के नियंत्रण वाले एक प्रयोगशाला में तैयार किया गया था और 'चीन ने जानबूझकर कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाया है।' चीनी व्हिसिल ब्लोअर और वायरोलॉजिस्ट ली-मेंग यान ने चीन से फरार होने के बाद एक बार फिर दावा किया है कि कोविड-19 को चीन की वुहान की लैब में ही बनाया गया था।
कोरोना से तीसरे विश्व युद्ध लड़ने की तैयारी में चीन
दरअसल, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के हाथ में कुछ कागजात लगे हैं, जिसमें कहा गया है कि पांच साल पहले से ही चीन कोरोना वायरस को तैयार कर रहा था और चीन तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ था, जिसे वो जैविक हथियारों के सहारे लड़ने वाला था। इस खुलासे ने चीन की पोल-पट्टी दुनिया के सामने खोलकर रख दी है। चीन की मशहूर वैज्ञानिक और महामारी विशेषज्ञ ली मेंग येन ने अमेरिकन रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए कहा है कि 'चीन ने जानबूझकर कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाया है।' चीन की महामारी विशेषज्ञ ली मेंग येन न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, 'ये खुफिया दस्तावेज पूरी तरह से सही हैं और चीन की साजिशों का पोल खोलने के लिए काफी है।'
#EXCLUSIVE | Dr Li-Meng Yan, Chinese Virologist says, "This #COVID19 virus is from China & it was intentionally leaked by China's CCP."
Listen in to what more she had to say.
Watch #TheRightPerspective with @AnchorAnandN pic.twitter.com/yAL9Nri5Q4
— News18 (@CNNnews18) May 29, 2021
चीनी वैज्ञानिक ने ही खोली पोल
चीन की मशहूर वायरोलॉजिस्ट ली मेंग येन ने कहा, 'हां, ये दस्तावेज ये साबित करने के लिए काफी है कि चीन काफी लंबे वक्त से जैविक हथियार तैयार कर रहा था, ताकि वो युद्ध में इसका इस्तेमाल कर सके और जैविक हथियार के जरिए चीन पूरी दुनिया पर जीत हासिल करना चाहता था।' चीनी वैज्ञानिक ने कहा कि, हाँ, आपने जिस डॉक्यूमेंट का हवाला दिया है और मैंने मार्च महीने में जिस डॉक्यूमेंट को दुनिया के सामने रखा था, वो यही कहता है कि चीन पारंपरिक युद्ध से हटकर जैविक हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश में था। इसके साथ ही चीन ने दुनिया के सामने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारियां दी हैं, ताकि दुनिया को अंधेरे में रखा जा सके कि चीनी लैब से कोरोना वायरस नहीं निकला है।
चीनी वैज्ञानिक ने दावा किया है कि, चीन ने कोरोना वायरस को जानबूझकर तैयार किया है। चीन का टार्गेट था कि दुनिया के मेडिकल सिस्टम को बर्बाद कर दे। उन्होंने कहा कि पिछले साल वुहान में इस वायरस का ट्रायल किया गया था, जिससे वुहान की स्थिति काफी खराब हो गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, चीन अब देशों को अपने सस्ते टीके खरीदने के लिए धमका रहा है।