Hindi News

indianarrative

बिहार: जंगल राज पार्ट-2? पटना में दिनदहाडे़ JDU नेता को गोलियों से भूना, इलाके में फैल गई सनसनी

पटना में दिनदहाडे़ JDU नेता को गोलियों से भूना

बिहार में अपराधी बैखौफ हैं। भले नीतीश कुमार सुशासन की सरकान का नारा लगा लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही करती है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना की है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने जेडीयू के नेता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में खौफ का महौल है।

रविवार को अपराधियों ने सत्ताधारी जेडीयू नेता को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं। दानापुर में हुए इस हमले में घायल नेता मोहम्मद अरशद को सगुना मोड़ के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मोहम्मद अरशद दानापुर कोर्ट में वकील भी है और जेडीयू के मुस्लिम प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। बताया जाता है कि हमलावर पांच की तादाद में आए थे। गोली मारने के बाद जेडीयू नेता को ईंट और पत्थर से भी मारा गया। घरवालों ने इस मामले में 4 लोगों पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय पर आरोप लगाया है।