Hindi News

indianarrative

IPL 2021: IPL के बचे हुए मैचों का ऐलान होते ही Suresh Raina का रिएक्शन, देखिए UAE जाएंगे या नहीं…

Image Courtesy Google

इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के होने का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने कहा है कि यह मुकाबले यूएई में सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी तस्वीर शेयर कर यूएई जाने का ऐलान किया है।

सुरेश रैना ने IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को खेलने के लिए UAE जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर करके इस बात को कंफर्म किया है। शनिवार को बीसीसीआई ने एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई शिफ्ट करने के फैसले पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने रैना को लेकर जमकर मजे लिए थे।

सुरेश रैना ने अपने ट्विटर पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जल्द मुलाकत होगी दुबई।' दरअसल, आईपीएल 2020 में रैना और चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट के बीच रूम को लेकर काफी विवाद होने की खबरें सामने आईं थी और कहा गया था कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने कमरे की व्यवस्था से खुश नहीं था। रैना आईपीएल 2020 में सीएसके के लिए बना कोई मैच खेले यूएई से भारत लौट आए थे। हालांकि, रैना ने बाद में साफ किया था कि उनका सीएसके मैनेजमेंट से किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। रैना ने कहा था कि उन्होंने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से अपने नाम वापस लिया था।

 

बताते चलें कि, सुरेश रैना IPL के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते नजर आए थे और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। रैना आईपीएल में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इस टी-20 लीग में 200 मैच खेल चुके हैं।