यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है फिर भी हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। राज्य के कई जिलों से हिंदू परिवार पलायन कर चके हैं। कुछ समय पहले ही अलीगढ़ में भी ऐसी ही घटना घटी। अलीगढ़ के टप्पल स्थित नूरपुर गांव से कई हिंदू परिवारों को सताया गया और उन्हें गांव छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। पलायन के बाद योगी की पुलिस एक्शन में आई है। अब इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद टप्पल पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
गांव में सोमवार सुबह से ही मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। मालूम हो कि टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में मुसलमानों द्वारा बरात चढ़त रोकने से नाराज करीब सवा सौ हिंदू परिवारों ने रविवार की सुबह अपने दरवाजों पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखकर सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हुए तब पुलिस भी सतर्क हुई। रविवार की देर शाम गांव के एक व्यक्ति की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। हालांकि दूसरे पक्ष से भी थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन उस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
मामला 26 मई की दोपहर गांव के निवासी अनुसूचित जाति के ओमप्रकाश की दो बेटियों की बरात को चढ़ने से रोकने का बताया गया है। ओमप्रकाश के अनुसार बरात चढ़त के साथ उनके दरवाजे पर आ रही थी। मुख्य मार्ग पर मस्जिद के पास मुसलमानों ने एकत्र होकर बरात चढ़त का विरोध करने लगे। इस भीड़ ने बरातियों और गांव के हिंदुओं पर लाठी, डंडे व राड से हमला कर दिया।