सागर धनखड़ मर्डर केस में दिल्ली पुलिस छानबीन में लगी हुई है। पहलवान सुशील कुमार पर शिंकजा और कसता जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस उस लड़की से भी पूछताछ करेगी जिसने शुसील को स्कूटी दी थी। पुलिस अब क्राइम ब्रांच सुशील कुमार के खिलाफ मोबाइल फुटेज एवं गवाहों के बयान के आधार पर जांच करेगी।
दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला था कि जब स्पेशल सेल ने सुशील एवं अजय को गिरफ्तार किया था तब वो स्कूटी से मुंडका इलाके में घूम रहे थे। यह स्कूटी सुशील की महिला मित्र की थी जो राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल खिलाड़ी है। अब पुलिस महिला खिलाड़ी को भी सुशील की मदद करने के आरोप में नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबूत मिलने पर महिला खिलाड़ी के साथ एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा।
उधर, पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। माना जा रहा है सुशील द्वारा प्रयुक्त सिम कार्ड को भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया है। अब इसके बाद पुलिस के पास गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज और सोनू एवं अमित के बयान ही आधार हैं। इसके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ मौके पर मौजूद वाहन, मोबाइल फोन एवं लाइसेंसी बंदूक को अहम सबूत माना जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के लाइसेंस विभाग ने पहलवान सुशील की पिस्टल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के लाइसेंस विभाग ने सुशील और उसके परिजनों के नाम एक नोटिस भी भेजा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाइसेंस विभाग द्वारा इसे निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लाइसेंस विभाग ने अपने नोटिस में पहलवान सुशील कुमार के परिजनों से पूछा कि आर्म्स के लाइसेंस को पूर्ण तौर पर रद्द क्यों न करें? लाइसेंस विभाग ने नोटिस का जवाब देने के लिए सुशील कुमार के परिजनों को कुछ दिन का समय दिया है। समय रहते नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो लाइसेंस विभाग पूर्ण रूप से सुशील कुमार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।