Hindi News

indianarrative

IPL को लेकर BCCI सख्त, विदेशी खिलाड़ियों को दो टूक, फेज-2 खेलो नहीं तो कटेगी सैलरी

IPL 2021

आईपीएल को कोरोना के कारण टाल दिया गया था। अब इसका दूसरा फेज यूएई में खेला जाएगा। बचे 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के बचे हुए मैच में विदेशी खिलाड़ी खेलने में आनाकानी कर रहे हैं। कई खिलाड़ियों ने यूएई जाकर खेलने में असमर्थता दिखाई है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज पैट कमिंस सीजन के बचे हुए मैचों से गायब रह सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई शख्त रुख अपना सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, UAE नहीं आने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी काटी जाएगी।

 IPL फेज-2 18-19 सितंबर से शुरू हो सकता है। वहीं, फाइनल 9-10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंसाइड स्पोर्ट को बताया कि अगर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल-14 के बचे मैच नहीं खेलते हैं तो उनको प्रो-राटा के आधार पर पैसा दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों की सैलरी काटने का अधिकार होगा। 

बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 महीने में 3-4 किस्त में सैलरी दी जाती है। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाया तो ऐसे में उसे प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है।  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड साफ कह चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज के लिए UAE नहीं जाएंगे। ECB के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा था, 'हमें अभी अपना शेड्यूल मैनेज करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लाना चाहते हैं। आईपीएल के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी रिलीज नहीं होंगे, कोई शेड्यूल नहीं बदला जाएगा।' 

 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी बाकी बचे मैचों के दौरान परिवार के साथ रहेंगे और UAE नहीं आएंगे। ऐसे में इस तेज गेंदबाज की भी सैलरी कट सकती है। वहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के भी IPL खेलने के बेहद कम चांसेज हैं।