Hindi News

indianarrative

दिल्ली से चंद कदम दूर योगी के यूपी में मुसलमानों की दहशत, खौफ के साय में सैकड़ों जाटव परिवार

ये ओवैसी की पार्टी की छात्र विंग का नेता जिसने दबंगों को दी बारात न निकाले की धमकी

देश की राजधानी दिल्ली यानी पीएम मोदी के घर से कुछ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश यानी बाबा योगी के प्रदेश यूपी में लगभग 1000 जाटव जाति के लोग मुसलमानों के डर से घर-द्वार छोड़ गांव से भाग गए थे। स्थानीय दबंग मुसलमानों का कहना है कि वो गांव में हिंदू एससी (अनुसूचित जाति) के लोगों की कोई भी बारात नहीं निकलने देंगे। अनुसूचित जाति के एक परिवार ने इस धमकी को अनसुना कर बारात निकाली तो दबंग मुसलमानों ने उन पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। अपनी अस्मत और अजमत बचाकर लगभग एक हजार लोग घरबार छोड़ कर भागने पर मजबूर हुए।

इस विवाद में अब असद उद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम की भी एंट्री हो गई है। ओवैसी की यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाजिम अली ने धमकी देते हुए कहा है कि नूरपुर में नमाज तो होगी, लेकिन हिंदुओं को वहाँ बारात नहीं निकालने दी जाएगी।

टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला नूरपुर गाँव मुस्लिम बहुल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गाँव में लगभग 800मुस्लिम परिवार रहते हैं। हिन्दुओं के 125परिवार हैं, जिनमें अधिकतर आबादी जाटव समाज (अनुसूचित जाति) की है।

26 मई 2021 को एक दलित घर में दो बेटियों की एक साथ बारात जा रही थी। आरोप है कि बारात लाते वक्त बीच में मस्जिद पड़ी। वहाँ मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बारातियों से कहा कि अगर बारात ले जाना है तो मस्जिद के सामने से पैदल ही जाना होगा। इस पर बारात वापस लौट गई। घटना के बाद से नूरपुर में रहने वाले 150 हिंदू परिवारों ने अपने घर बेचकर पलायन का ऐलान कर दिया। इन लोगों ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड भी लगा दिया है।