भारीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले यूएई में 18 या 19 सितंबर से शुरू करा सकता है। खबरों की माने तो 25 दिनों में सभी मुकाबले पूरे कराए जाएंगे, जिसमें से 8 डबल हेडर मुकाबले आयोजित होंगे।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने दुबई में एक विस्तारित बैठक में सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई के आयुक्त शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से मुलाकात की और उन्हें पिछले साल की तरह 'पूर्ण सहयोग' का आश्वासन दिया गया। बीसीसीआई दल, जिसमें सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल शामिल थे, और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दुबई में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष शेख नाहयान से मुलाकात की, ताकि कार्यक्रम आगे बढ़ने और जमीनी कार्य के साथ अनुमति दी जा सके।
बताते चले कि कि बोर्ड ने 29 मई को विशेष आम सभा (एसजीएम) बैठक के बाद अपना फैसला सुनाया था कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शेष आईपीएल का आयोजन होगा। शेख के साथ हुई बैठक में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल नहीं थे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ दुबई गए और वह तीन से चार दिनों में स्थानों की रेकी करेंगे।
IPL के मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयोजित हो सकते हैं। इन जगहों पर फैंस की अनुमति कितने प्रतिशत तक रहने वाली है, इस पर विचरान करना बाकी है। माना जा रहा है कि सीमित मात्रा में दर्शकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। दुबई खेल परिषद ने पिछले समय में पब्लिक सपोर्ट्स एरिना में करीब 30 प्रतिशत तक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी थी।
UAE के लिए इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम रह सकता है। अगले सप्ताह अबुधाबी को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष 20 मुकाबलों को मेजहानी करनी है। इसके बाद आईपीएल के शेष 31 मुकाबले इस देश में खेले जाएंगे। इसके अलावा आईसीसी ने यूएई को बैकअप के रूप में रखा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप भारत में आयोजित नहीं हुआ, तो फिर उसे यहां कराया जाएगा।
बीसीसीआई को 28 जून तक का समय मिला है कि वो फैसला कर ले कि भारत में टी 20 विश्व कप आयोजित करा पाएगा या नहीं। बोर्ड को भारतीय सरकार के निर्देशों का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित है। याद हो कि आईपीएल बबल में विभिन्न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चित समय तक स्थगित कर दिया गया था।