Hindi News

indianarrative

महिला सांसद के टाइट फिटिंग कपड़े को लेकर बवाल, स्पीकर ने निकाला बाहर, कहा- ‘जाइए ढंग के कपड़े पहनकर आइए’

photo courtesy Google

पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में एक महिला सांसद की कपड़ों को लेकर संसद में खूब बवाल हुआ। टाइट फिटिंग वाली पैंट को लेकर महिला सांसद को नेशनल असेंबली छोड़कर जाने के लिए कहा गया। दरअसल, 31  साल की महिला सांसद कॉन्डेस्टर मिशेल को अपने टाइट कपड़ों के कारण संसद से बाहर जाने के लिए कहा गया। यही नहीं, उनसे इस तरह के कपड़े पहनकर आने के लिए माफी मांगने को भी कहा गया। महिला सांसद कॉन्डेस्टर मिशेल ने टाइट फिटिंग ट्राउजर्स के साथ फुल स्लीव्स वाला यैलो टॉप पहना हुआ था।

महिला सांसद कॉन्डेस्टर मिशेल के कपड़ों को नॉन पार्लियामेंट्री बताया गया। स्पीकर जॉब डुगाई ने उनके कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि 'जाइए ठीक से कपड़े पहनकर आइए और उसके बाद संसद में आएं।' स्पीकर डुगाई से पहले एक पुरुष सांसद हुसैन अमर ने कहा कि हमारी कुछ बहनें अजीबोगरीब कपड़े पहन रही है। ये समाज को क्या दिखाना चाहती हैं?, अपने इस बयान को लेकर हुसैन अमर का तर्क दिया कि संसद में समाज की सोच और उसकी झलक दिखती है। उन्होंने संसद के नियमों को हवाला देते हुए ये भी बताया कि क्यों महिलाओं को संसद में टाइट जीन्स पहनकर नहीं आना चाहिए।

इसके बाद स्पीकर जॉब डुगाई ने कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब उन्हें महिला सांसदों के कपड़ों को लेकर इस तरह की शिकायत मिली है। इसे लेकर उन्होंने चैंबर के आदेशवाहकों को निर्देश दिए कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को अंदर न आने दें। जिसने सही तरीके से कपड़े न पहने हों। दूसरी तरफ जिस तरह कॉन्डेस्टर के कपड़ों को अजीबोगरीब बताकर उन्हें संसद से बाहर कर दिया गया, इसे ​लेकर दूसरी महिला सांसदों में नाराजगी है और वो इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही है। महिला सांसदों ने कॉन्डेस्टर को इस तरह नेशनल एसेंबली से बाहर निकाले जाने पर कहा कि इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए।