Hindi News

indianarrative

Unlock Delhi: ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगे मॉल और बाजार, देखिए Delhi का Unlock Plan

दिल्ली में ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगे मॉल और बाजार

दिल्ली में कोरोना केस घटने के साथ ही अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी में ऑड-इवन के साथ मॉल और बाजार खुलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शर्तों के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सोमवार भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायतें दी जा रही हैं।

प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10बजे से शाम 8बजे तक के लिए खोला जा रहा है। इसके साथ ही निजी दफ्तर 50%क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी और दिल्ली मेट्रो भी 50%क्षमता के साथ शुरू की जा रही है।

दिल्ली में पिछले 24घंटे में करीब 400केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर करीब 0.5%रह गया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि स्थिति अब काफी नियंत्रित और इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है।

इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है।