इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। खिलाड़ी तीन दिन तक क्वारंटीन रहे उसते बाद जिम और खेल के मुख्य मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद प्रशिक्षण शुरू किए। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया। इससे यह पता चलता है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी अनुमति मिल गई है जिससे मेहमान टीमों को प्रशिक्षण का अवसर मिल सके।
पुजारा ने जॉगिंग करते हुए वीडियो अपलोड किया जिसमें लिखा था ‘गोल्डन ऑवर (स्वर्णिम घंटा)’ और ‘लेट्स गो (चलो शुरू करें)’ यह समझा जाता है कि हिल्टन होटल के हैम्पशायर बाउल संपत्ति का हिस्सा होने के कारण खिलाड़ियों को तीसरे दिन अपने कमरे से बाहर आने की इजाजत थी, लेकिन अभी वे एक दूसरे से मिल नहीं सकते है।
रविवार को कमरे का क्वारंटीन खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद वे छोटे समूहों में अपने जिम सत्र को कर सकते हैं। खिलाड़ियों को व्यायाम के लिए उनके कमरों में बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।