Hindi News

indianarrative

WhatsApp पर Delete होने के बाद भी ऐसे पढ़ सकते है Message? बस फॉलो करें ये ट्रिक

photo courtesy Google

आज ज्यादातर लोगों के स्मार्ट फोन्स में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जरुर देखने को मिलेगा। भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। व्हट्सएप पर यूजर्स की सुविधा के अनुसार कई ढेर सारे फीचर्स है। इनमें से एक है Delete for Everyone… इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप पर सेंट मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। डिलीट होने के बाद ये मैसेज कोई नहीं पड़ सकता। आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपके दोस्तों ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर दिए होंगे। डिलीट हो चुके मैसेज को अगर आप पढ़ना चाहते है, तो आज हम आपको एक ट्रिक बताने वाले है।

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ये ऐप आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को सेव करके रखता है। जैसे ही कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजेगा तो उसका नोटिफिकेशन भी इसमें सेव हो जाएगा। फिर मैसेज डिलीट होने के बाद भी उसे इस ऐप के जरिए पढ़ा जा सकेगा।

ऐसे पढ़ें डिलीट हो चुके व्हाट्सएप मैसेज-

गूगल प्ले स्टो पर Notisave ऐप डाउनलोड करे। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं।

ऐप इंस्टॉल होने के बाद सभी जरूरी परमिशन दें। ऐप को नोटिफिकेशन, फोटो, मीडिया और फाइलों को पढ़ने और ऑटो स्टार्ट ऑप्शन को चालू कर दें।

एक बार ऐसा करने के बाद, ये ऐप व्हाट्सएप मैसेज समेत आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन लॉग रखना शुरू कर देगा।

अगर कोई यूजर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद डिलीट भी कर देता है, तब भी आप इस ऐप में उसे पढ़ सकेंगे।

आप उन नोटिफिकेशन को भी पढ़ पाएंगे जो गलती से स्वाइप हो गए हों।

अगर आप ऐप का फ्री वर्जन इस्तेमाल करेंगे तो आपको विज्ञापन भी देखने होंगे।

इस ऐप का एक पेड वर्जन भी है, जिसके लिए 65 रुपये महीना का चार्ज लिया जाता है।

ये ऐप सिर्फ सिंपल टेक्स्ट मैसेज को ही रिकवर कर सकता है। इसके जरिए इमेज और वीडियो जैसी मीडिया फाइल्स को रिकवर नहीं किया जा सकता है।