Hindi News

indianarrative

Sabri Brothers: टूट गई जोड़ी, मशहूर कव्वाल सईद साबरी का निधन

कव्वाल सईद साबरी नहीं रहे

कव्वाली के लिए दुनिया भर में भारत की पहचान बने सईद साबरी की निधन हो गया है। वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।उनका निधन जयपुर स्थित आवास पर हुआ। सईद साबरी की मौत पर संगीत जगत के तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इ खबर ने  बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। सईद साबरी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दिए थे… जिसमें 'सिर्फ तुम'… 'इक मुलाकात जरूरी है सनम' जैसे गाने शामिल हैं। इसी साल कुछ महीने पहले ही उनके बेटे फरीद साबरी का भी निधन हो गया था।

सईद साबरी के निधन की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को मथुरा वालों की हवेली से सईद साबरी का शव घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सईद साबरी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन वो अपनी आवाज के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।