बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप कुमार की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी तबियत अब स्थिर बनी हुई है। ये जानकारी दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से दी गई। दिलीप कुमार के अकाउंट से ट्वीट किया गया, लिखा- 'दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, वेंटिलेटर पर नहीं… वो स्थिर है। कुछ टेस्ट रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे है। अपडेट्स देते रहेंगे।'
Update at 11:45am.
Dilip Saab is on oxygen support – not on ventilator. He is stable. Waiting for few test results to perform pleural aspiration : Dr Jalil Parkar, chest specialist treating Saab.Will update regularly.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट डॉक्टर जलील पारकर ने किया। इसके अलावा एक ट्वीट भी दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से किया गया। इस ट्वीट में मीडिया से गुजारिश की गई। पोस्ट में लिखा गया कि साहब के करोड़ों फैंस को आप के द्वारा अपडेट मिलती है। आप से विनती है कि अफवाओं को रोकने में हमारी मदद करें। इस प्लेटफार्म पर रेगुलर अपडेट पोस्ट होगी।, इससे पहले एक ट्वीट में लिखा गया- 'व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स पर विश्वास न करें… साहब स्थिर हैं… आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया, वो 2-3 दिन में घर वापस आजाएंगे। इंशाअल्लाह।'
Don’t believe in WhatsApp forwards.
Saab is stable.
Thank you for your heart-felt duas and prayers. As per doctors, he should be home in 2-3 days. Insh’Allah.— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 6, 2021
आपको बता दें कि दिलीप कुमार के अस्पताल में एडमिट होने के बाद से हर कोई उनके ठीक होने की कामना कर रहा है। इस कड़ी में एक्टर धर्मेंद्र ने भी पोस्ट कर उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी। धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मालिक से दुआ कीजिए मेरे प्यारे भाई, हमारे हमारे यूसुफ साहब की सेहत जल्द ठीक हो जाए.' इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने फैंस को थैंक्यू भी कहा कि दोस्तों…दिलीप साहब…एक नेक रूह इंसान…एक अजीम फनकार के लिए आपकी रूह से उठी दुआएं हर बार आएंगी…जी जान से शुक्रिया।'