टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है। यहां भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी। तारीखों का ऐलान सोनी स्पोर्ट्स की ओर से किया गया है। बीसीसीआई की ओर से इसका औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। श्रीलंका भारत की अलग टीम जाएगी। यानी की एक टीम इंग्लैंड में खेलेगी तो एक टीम श्रीलंका में।
सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर होगा। उसकी ओर से सीरीज का शेड्यूल ट्वीट किया गया है। सोनी के ट्वीट में शिखर धवन की तस्वीर भी है, जिससे माना जा रहा है कि दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी वही संभालेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे। इसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 13 जुलाई को होगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 18 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 23 और तीसरा 25 जुलाई को खेला जाएगा।
टीम इंडिया का ये दौरा शीर्ष खिलाड़ियों के बिना होगा। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। श्रीलंका जाने वाली टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो आईपीएल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इसमें देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं।