फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति दक्षिण-पूर्व फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र में लोगों के साथ मिल रहे थे, इसी दौरान भीड़ में से एक युवक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। दक्षिणी फ्रांस में हुई इस घटना के वीडियो में देखा गया कि शख्स ने राष्ट्रपति थप्पड़ मार दिया। मैक्रों के सुरक्षा दल ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया और राष्ट्रपति को उससे दूर ले गए।
मैक्रों के सुरक्षा दल ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया और राष्ट्रपति को उससे दूर ले गए। फ्रांसीसी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया है। यह घटना उस समय हुई जब मैक्रों दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने कोविड-19 के कहर के बाद लोगों के जीवन को जानने के लिए रेस्टोरेंट्स का दौरा किया और छात्रों से मुलाकात भी की।
🇫🇷 — VIDEO: French President Emmanuel Macron got slapped in his face during a visit in southeast France.
— Belaaz (@TheBelaaz) June 8, 2021
फ्रांसीसी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया है। यह घटना उस समय हुई जब मैक्रों दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने कोविड-19 के कहर के बाद लोगों के जीवन को जानने के लिए रेस्टोरेंट्स का दौरा किया और छात्रों से मुलाकात भी की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, इमैनुएल मैक्रों सफेद रंग की शर्ट पहने अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ते दिखते हैं। जिसके बाद लोहे के बैरिकेड्स के उस पार खड़े हरे रंग का टीशर्ट, चश्मा और फेसमास्क पहने व्यक्ति उनसे हाथ मिलाने लगता है। जैसे ही राष्ट्रपति मैक्रों अपना सिर घुमाते हैं वैसे ही वह व्यक्ति उन्हें थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे दबोच लेते हैं।
उस आदमी ने थप्पड़ मारने के बाद "डाउन विद मैक्रोनिया" ("ए बास ला मैक्रोनी") चिल्लाते हुए सुना गया। जिसके बाद मैक्रों के दो सुरक्षाकर्मियों ने हरे रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति को घेर लिया, जबकि दूसरे ने उन्हें बाहर निकाल दिया। लेकिन मैक्रों कुछ और सेकंड के लिए भीड़ के पास ही रहे। वे बैरियर के दूसरी तरफ किसी से बात करते हुए दिखाई दिए।