भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर है। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी है। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून से खेला जाएगा। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी। बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के दौरान पहले टेस्ट में खेलने वाले किसी एक तेज गेंदबाज को आराम दिया जाएगा। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ था और यह ड्रॉ रहा था।
सैंटनर की चोट गहराई
सैंटनर को इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान अंगुली पर कट लगा था। लेकिन पहले टेस्ट मैच के दौरान यह चोट बढ़ गई। चोट के बढ़ने से खून भी निकल आया था। इस वजह से उनकी बॉलिंग बुरी तरह प्रभावित हुई थी और उन्हें लॉर्ड्स में विकेट नहीं मिला था। अभी सैंटनर के अलावा न्यूजीलैंड के पास एजाज पटेल और रचिन रवींद्र के रूप में दो स्पिनर हैं।
विलियमसन की बात की जाए तो वे बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी कोहनी की चोट से परेशान रहे थे। इसके चलते वे आईपीएल के शुरुआती मैच भी नहीं खेल पाए थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाकाम रहे थे और दोनों पारियों में बड़े रन नहीं बना पाए थे। भारत की नजरें भी विलियमसन की चोट पर होगी। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत का न्यूजीलैंड से ही मुकाबला होना है।